Fresh Article

Type Here to Get Search Results !

क्या भूत-प्रेत होते हैं? भूत-प्रेतों से जुड़ी रोचक हैरान करने वाली बातें

2
हेलो दोस्तों, मेरा नाम सूरज सिंह "राजा" है और आज हमलोग बातें करने वाले है भूत-प्रेत (Exorcism In Hindi) से जुड़ी कुछ अनोखी चीजों के बारे में, तो चलिए आज के इस टॉपिक को शुरू किया जाए.

भूत यह शब्द भूतकाल से लिया गया है, जिसका अर्थ हुआ बीता हुआ कल (समय)। भूत- लोककथा संस्कृति में इसका मतलब अलौकिक जीव होते है। भूत-प्रेत (Ghost Story In Hindi) किसी व्यक्ति के मरने पर उसकी आत्मा से बनते हैं।

1. पैरानॉर्मल चीजों (Paranormal Activities) या भूत-प्रेतों में व्यक्ति को मानसिक, शारीरिक और भावनात्मक रूप से प्रभावित करने की क्षमता होती है।


2. पैरानॉर्मल चींजे किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान आदि से जुड़ी रहने के कारण भी वे वही रहती है।

3. अगर कोई व्यक्ति समय से पहले मर जाता है, तो उसकी आत्मा भूत-प्रेत या शैतान का रूप धारण कर लेती है।

4. पैरानॉर्मल (Paranormal Science In Hindi) चीजों में किसी भी वस्तु को इधर-उधर करने की असामान्य शक्ति होती है।

5. भूत-प्रेत उन जगहों की तरफ ज्यादा आकर्षित होते हैं, जिन जगहों पर ज्यादा या बहुत अधिक मौत हुई हो।

6. Ghost (भूत) मैग्नेटिक फील्ड की ओर आकर्षित होते हैं।

7. क्या आप लोग जानते हैं कि इस दुनिया के 80% लोग भूतों को वास्तविक मानते हैं।


8. भूतों या आत्माएं जैसी चीजें इंसानों से ही ऊर्जा ग्रहण करती है।

9. अगर कोई व्यक्ति जितना इन भूत-प्रेतों (Ghost Facts In Hindi) से डरता है, उतनी ही उर्जा इनकी बढ़ती है और उस व्यक्ति की उर्जा घटती है।

10. एक सर्वे के अनुसार यह पाया गया कि भूत-प्रेत या आत्माएं जिस उम्र के व्यक्तियों को देखते हैं, वह उसी व्यक्ति के उम्र के बराबर अपना रूप बदल लेते हैं।

11. भूत-प्रेतों को बच्चें या जानवर ज्यादातर देख सकते हैं।

12. बच्चें यह इसलिए देख पाते हैं क्योंकि उसमें ऊर्जा का स्तर अधिक होता है।

13. ऐसी बहुत सी घटनाएं हैं, जिनमें बच्चे भूत-प्रेत को अपना काल्पनिक दोस्त समझ लेते हैं और उनके साथ खेलते हैं।

14. जिन जगहों पर भूत-प्रेत जैसी चीजें होती है, वैसी जगहों पर अगर कोई इंसान रहता है, तो उस पर यह पैरानॉर्मल चीजें अपनी मौजूदगी जाहिर करती है और वो इंसान को बार-बार डराने की कोशिश करती है।

15. क्या आप लोग जानते हैं कि मरे हुए व्यक्ति की आत्मा अपने शरीर के आसपास भटकती रहती है और शरीर के अंदर बार-बार जाने की कोशिश करती रहती है।

16. Science (विज्ञान) के मुताबिक भूत-प्रेतों का दिखना Optical illusion यानी की दृष्टि भ्रम का परिणाम है।

17. क्या आप लोग जानते हैं कि जिन जगहों पर भूत-प्रेत (Ghost In Hindi) की मौजूदगी होती है, उन जगहों पर आसपास के मुकाबले काफी ठंड होती है। ऐसी जगह पर सांस लेने में भी तकलीफ होती है।


18. वैज्ञानिकों और डॉक्टरों द्वारा ऐसा मानना है कि भूत-प्रेत जैसी चीजें इंसान के दिमाग की उपज है। यह इंसान की दिमाग की त्रुटियों के कारण होते हैं। Science (विज्ञान) की भाषा में इसे पर्सनैलिटी डिसऑर्डर कहते हैं।


★ आत्माएं रात को क्यों दिखाई देती है? आत्माएं रात के समय ही क्यों दिखाई देती है? - Why Is The Spirit Visible at Night?

ऐसा क्यों होता है यह तो अब तक समझ में नहीं आया। अवधारणा यह है कि आत्मा या भूत-प्रेत दिन में होने वाले शोर की वजह से डरती है। ऐसा भी माना जाता है कि रात के समय रोशनी कम होती है, जिसके कारण आत्माएं या भूत-प्रेत ज्यादा शक्ति दिखा पाते हैं। इन्हीं कारणों की वजह से रात को एकांत में भूत-प्रेतों की मौजूदगी की संभावनाएं अधिक होती है।

★ भूत किसे दिखाई देते हैं? - Who See The Ghost?

हिंदू धर्म में लोगों का मानना है कि जिन लोगों के ग्रह नक्षत्र कमजोर होते हैं, भूत (Ghosts In Hindi) उनको दिखाई देते हैं। दूसरी तरफ लोगों का मानना है कि जिन लोगों में कुछ खास बातें होती है जैसे छठी इंद्री या और अलौकिक शक्तियां उनको भूत दिखाई देती है।

★ भूत कौन बनता है? - Who Becomes a Ghost?

हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार, जो व्यक्ति भूखा, प्यासा, राग, क्रोध, संभोग सुख से विरक्त, द्वेष, लोभ, वासना आदि इच्छाएं या भावनाएं लेकर मरता है, वह व्यक्ति अवश्य भूत बनकर भटकता है।

★ भूत बनकर और कौन-कौन भटकता है? - Who Wanders as a Ghost?

जिस व्यक्ति की मृत्यु दुर्घटना, हत्या, आत्महत्या आदि से हुई हो वह व्यक्ति भी भूत बनकर भटकता है।

★ भूत-प्रेतों को मुक्ति कैसे मिलती है? - How Do Ghosts Get Salvation?

ऐसा कहा जाता है कि मरे हुए व्यक्ति के शरीर को जलाने और उसका श्राद्ध तर्पण आदि करने पर उस व्यक्ति को मुक्ति मिल जाता हैं।


● जिन व्यक्तियों द्वारा अपने स्वजनों और पितरों का श्राद्ध और तर्पण नहीं होता, वे उन अतृप्त आत्माओं द्वारा परेशान होता रहता है।


● हिंदू धर्म में कर्म और गति के अंतर्गत मरने वाले लोगों को विभक्त किया किया गया है, जिसे इस तरह बांटा गया है:- भूत, प्रेत, पिशाच, कुष्मांडा, ब्रह्मराक्षस, वेताल और क्षेत्रपाल आदि। इनके उप-भाग भी होते हैं।

आयुर्वेद के अनुसार भूत-प्रेत 18 प्रकार के होते हैं। सबसे शुरुआती चरण भूत ही है, जो कोई व्यक्ति मरता है, तो सबसे पहले वह भूत ही बनता है।

★ स्त्रियों में भूत कैसे बनती है? - How Do Ghosts Form In Women?

> ऐसा माना गया है कि जब कोई प्रसूता, स्त्री या नवयुवती मरती है, तो वह चुड़ैल बनती है।

> कोई कुंवारी कन्या मरती है तो उसे देवी कहते हैं।

> जो स्त्री बुरे कर्म करके मरती है वह डायन बनती है।

★ स्त्रियों में भूतों की उत्पत्ति कैसे होती है? - How Do Ghosts Arise In Women?

स्त्रियों में भूतों की उत्पत्ति पापों, व्याभिचार, अकाल मृत्यु, श्राद्ध न होने आदि के कारण होती है।

★ भूतों की ताकत (शक्ति) कैसी होती है? भूत-प्रेतों के शरीर किस चीज के बने होते हैं? - What Is The Power Of Ghosts?

> भूत-प्रेतों के शरीर धुंधलके तथा वायु यानी हवा से बने होते हैं।


> भूत-प्रेत अदृश्य होते हैं।

> भूत-प्रेत शरीर विहीन होते हैं, जिसे सूक्ष्म शरीर कहते हैं।

> आयुर्वेद के अनुसार भूत-प्रेत 17 तत्वों से बने होते हैं।

> कुछ भूत ऐसे होते है, जो अपने शरीर की ताकत को समझकर उनका इस्तेमाल करना जानते हैं, तो कुछ नहीं।

★ भूत-प्रेतों की मानसिक स्थिति कैसी होती है? - What Is The Mental State Of Ghosts?

> कुछ भूत-प्रेत ऐसे होते हैं, जिनकी मानसिक स्थिति या मन की शक्ति इतनी बलशाली या शक्तिशाली होती है कि वह किसी भी व्यक्ति का दिमाग पलट कर उससे अच्छा या बुरा काम करवा सकती है।

> ऐसा भी माना जाता कि यह भूत-प्रेत किसी भी व्यक्ति के शरीर का इस्तेमाल करना भी अच्छी तरह से जानता है।

● कुछ भूत-प्रेत (Ghosts Facts In Hindi) ऐसे होते हैं जिनमें स्पर्श करने की ताकत होती है, तो कुछ भूत-प्रेतों में ऐसी ताकत नहीं होती है।


> जिन भूत प्रेतों में स्पर्श करने की ताकत होती है वह किसी भी पेंड़ को उखाड़कर फेंक सकता है।

> ऐसे भूत-प्रेत यदि बुरे निकले तो वह बहुत खतरनाक होते हैं।

> ऐसे भूत-प्रेत किसी भी व्यक्ति को अपने होने का एहसास करा देते हैं। 

● ऐसा माना जाता है कि भूत-प्रेत (American Ghosts In Hindi) अपनी मर्जी से किसी खास व्यक्ति को दिखाई देते हैं, जो उससे जुड़ी किसी घटना से जुड़ा होता है।

● लोगों का मानना है कि भूत-प्रेतों की उपस्थिति का सबसे पहले एहसास जानवरों को ही होता है। भूत-प्रेत के दिखने पर जानवर अलग-अलग तरह से बर्ताव करने लगते हैं।

★ आत्माओं का आकार कैसा होता है? - How Do Souls Come?

> आत्माओं का कोई आकार नहीं होता है, वह कई रूपों में लोगों को नजर आती हैं।

★ अल्बर्ट आइंस्टीन थ्योरी? - Albert Einstein Theory In Hindi

अल्बर्ट आइंस्टीन ने भी भूत-प्रेतों (Ghosts In Hindi) के बारे में खोज की थी। दुनिया के महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन जी का मानना था कि एनर्जी कभी खत्म नहीं होती, बस शरीर बदल जाता है।


> क्या आप लोग जानते हैं कि माउंट एवरेस्ट पर 200 से भी अधिक मृत व्यक्तियों के शरीर पड़े हैं।

> कई पर्वतारोहियों ने इस एवरेस्ट पर अनजान लोगों को देखने का दावा किया है, हो सकता है यह वही लोग होंगे जिनके शव कभी बरामद नहीं हुए।

★ सबसे अधिक भूत-प्रेत किस देश के लोगों को दिखाई देते हैं? - Which Country's People See The Most Ghosts?

> एक रिसर्च के अनुसार यह पता चला है कि चीन (China Ghosts In Hindi) के कार्यालय कर्मचारियों को सबसे अधिक भूत-प्रेत दिखाई देते हैं। इन कर्मचारियों में से 87% का मानना है कि भूत-प्रेत होते हैं।

● इंसान का शरीर भौतिक शरीर है, जिसे स्थूल शरीर भी कहा जाता है।

> क्या आप लोग जानते हैं कि हमारा ये जो शरीर है वह कई शरीरों का संग्रहित रूप है। हमारे इस स्थूल शरीर के अंदर कई सारी परतें होती है, जिन्हें शुक्ष्म, आकाश, मानस, आत्मिक, ब्रह्मा व निर्माण शरीर कहा जाता है। वास्तविक में यह मनुष्य का सूक्ष्म शरीर होता है, जिन्हें आम भाषा में भूत-प्रेत समझा या कहा जाता है।

> इस छोटे से शरीर में या सूक्ष्म शरीर में इंसानों की सारी भावनाएं, मन, स्मृतियां व अन्य तथ्य संग्रहित रहते हैं।


> क्या आप लोग जानते है कि भूत-प्रेत वह लोग होते हैं, जो मरने के बाद भी धरती नहीं छोड़ना चाहते है।

★ भूत-प्रेत कहां रहना पसंद करते हैं? - Where Do Ghosts Live?

> भूत-प्रेत घरों और चर्च में रहना अधिक पसंद करते हैं। श्मशान घाट या कब्रिस्तान की अपेक्षा यह इन दोनों जगहों पर ही रहना पसंद करते हैं।

★ White House में भूत?

> कुछ लोगों का मानना है कि राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन की आत्मा व्हाइट हाउस में भटकती या रहती है। कई लोग इसके लिए दावा भी करते हैं।

> ऐसा कहा जाता है कि व्हाइट हाउस के पूर्व की ओर के कक्ष में अबीगली एडम की आत्मा रहती है या भटकती है।

अल्बर्ट आइंस्टाइन से पूर्व मिस्र में यह बात कही जा चुकी है कि मौत के बाद भी जीवन होता है, पर उनका रूप बदल जाता है।


● क्या आप लोग जानते हैं कि भूत (Ghosts In America) आपको मार नहीं सकता पर आपकी जान लेने के लिए वह आपको मजबूर जरूर कर सकता है।

● किसी भी व्यक्ति को मरने के बाद भूत के रूप में अपने घर में रहने के लिए केवल 12 दिन ही मिलते हैं।

● क्या आप लोग जानते कि भूत-प्रेतों (53 Ghosts Facts In Hindi) का मोबाइल जैसी चीजों से डर लगता है, क्योंकि मोबाइल फोन से निकलने वाला इलेक्ट्रॉनिक नॉइज़ उन्हें बहुत परेशान करता है।


भूत-प्रेतों के बारे में हिंदी में जानकारी आपको कैसी लगी, अगर आपको अच्छी लगी हो, तो हमारी साइट anokhagyan.in को या इस पोस्ट को Social Networks जैसे Facebook, Twitter, Instragram, Whatsapp आदि पर शेयर करें ताकि भूत-प्रेत से जुड़े और ज्यादा से ज्यादा हम नए पोस्ट डाल सकें धन्यवाद्। ऐसी और रोचक जानकारी के लिए हमारे site- anokhagyan.in को follow करें। धन्यवाद


Post a Comment

2 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

आप सब का अनोखा ज्ञान पे बहुत बहुत स्वागत है.