हेलो दोस्तों आज के इस लेख में हम जानेगें देश औऱ दुनिया से जुड़े कई ऐसे रोचक तथ्य हैं जिनके बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं। चलिए आज के इस लेख से जानते है दुनिया के इतिहास, विज्ञान और वर्तमान से जुड़ी ऐसी ही कई रोचक बातों के बारे में...
1. चांद की महक (Moon Smell)
> नासा (NASA) के अनुसार, चांद (Moon) से बारूद जैसी महक आती है।
2. दुनिया का पहला कैमरा (World's First Camera)
> दुनिया का पहला कैमरा इतना स्लो फोटो खींचता था, एक फोटो खिंचवाने के लिए आपको 8 घंटे तक बैठना पड़ता था।
ये भी पढ़ें:- कंगारू से जुड़े रोचक तथ्य
3. बाएं हाथ से काम करने वाला (Left Handed)
> दुनिया के सिर्फ 10% लोग बाएं हाथ से काम करने वाले यानि Left Handed होते हैं, इसके अलावा इंसान की ही तरह कुछ जानवर भी Left Hand हो सकते हैं।
4. आलसीपन (Sluggishness)
> हाल ही में किये गए एक अध्ययन से पता चला है कि आलसीपन दरअसल किशोरों (Teenagers) का प्राकृतिक गुण (Natural quality) है, इसे नकारात्मक नहीं लेना चाहिए।
5. स्नूकर खेल (Snooker Game)
> स्नूकर खेल का आविष्कार साल 1875 में जबलपुर में हुआ था।
ये भी पढ़ें:- हैती देश, जहां होती है मुर्गों की लड़ाई
6. जीभ का प्रिंट (Tongue Print)
> जिस तरह प्रत्येक इंसान के अपने अलग-अलग Finger print (उंगलियों की छाप) होते हैं, वैसे ही प्रत्येक व्यक्ति के जीभ का छाप यानि Tongue Print भी भिन्न होते हैं।
7. शुतुरमुर्ग (Ostrich)
> दुनिया के सबसे बड़े पक्षी (World's Largest Bird) शुतुरमुर्ग की आंख उसके दिमाग से भी बड़ी होती है।
8. तितली (Butterfly)
> तितली के बारे में एक हैरान करने वाली बात यह है कि तितली स्वाद का मजा अपने पैरों से ले पाती है।
ये भी पढ़ें:- बृहस्पति ग्रह से जुड़े रोचक तथ्य
9. डॉल्फिन (Dolphin)
> डॉल्फिन के अंदर एक खासियत है कि यह एक ही समय में सोते हुए तैर भी सकती हैं।
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteआप सब का अनोखा ज्ञान पे बहुत बहुत स्वागत है.