Fresh Article

Type Here to Get Search Results !

स्वतंत्रता दिवस शायरी, कोट्स, हिंदी में | Independence Day Quotes, Shayari In Hindi

0
Independence Day Shayari, Quotes, Poetry In Hindi (स्वतंत्रता दिवस शायरी, कोट्स, हिंदी में)

आज के इस लेख में आपलोग पढ़ेंगे स्वतंत्रता दिवस (Independence Day Quotes, Shayari In Hindi) से जुड़े कुछ शायरी, कोट्स आदि।


#1 स्वतंत्रता दिवस शायरी

मैं मुस्लिम हूँ, तू हिन्दू है,
है हम दोनों इंसान,
ला मैं तेरी गीता पढ़ लूँ, तू पढ़ ले कुरान,
इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर
हैं मेरा बस एक ही अरमान,
एक थाली में खाना खाए सारा हिन्दुस्तान।

#2 स्वतंत्रता दिवस शायरी

चलो फिर से आज वह नज़ारा याद कर ले,
शहीदों के दिल में थी जो वो ज्वाला याद कर ले,
जिसमें बहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे पे
देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर ले।

#3 स्वतंत्रता दिवस शायरी

दे सलामी इस तिरंगे को
जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिल में जान हैं..!!

#4 स्वतंत्रता दिवस शायरी

हल्की सी धूप बरसात के बाद,
थोरी सी खुशी हर बात के बाद,
इसी तरह मुबारक हो आप को,
जशन-ए-आज़ादी एक दिन के बाद…

#5 स्वतंत्रता दिवस शायरी

रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई…
दिल हमारे एक है एक है हमारी जान…
हिन्दुस्तान हमारा है हम है इसकी शान…
जान लूटा देंगे वतन पे हो जाएँगे क़ुरबान…
इसलिए हम कहते है मेरा देश महान..

#6 स्वतंत्रता दिवस शायरी

कुछ तो बात है मेरे देश की मिट्टी में साहब,
सरहदें कूद आती हैं यहां दफ़न होने के लिए।

#7 स्वतंत्रता दिवस शायरी

कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है !!

#8 स्वतंत्रता दिवस शायरी

ना पूछो ज़माने को,
क्या हमारी कहानी हैं
हमारी पहचान तो सिर्फ ये हैं
की हम सिर्फ हिंदुस्तानी हैं।

#9 स्वतंत्रता दिवस शायरी

आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है !

#10 स्वतंत्रता दिवस शायरी

आओ झुक कर सलाम करे उनको… जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है; खुशनसीब होते है वो लोग खून जिनका वतन के काम आता है! स्वतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!”

#11 स्वतंत्रता दिवस शायरी

लिख रहा हूं मैं अजांम जिसका कल आगाज आयेगा, 
मेरे लहू का हर एक कतरा इकंलाब लाऐगा ,
मैं रहूँ या ना रहूँ पर ये वादा है तुमसे,
मेरा कि मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आयेगा

#12 स्वतंत्रता दिवस शायरी

जब इश्क और क्रांति का अंजाम एक ही है 
तो राँझा बनने से अच्छा है भगतसिंह बन जाओ

#13 स्वतंत्रता दिवस शायरी

मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ,
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ,

स्वतंत्रता दिवस कोट्स ! 15 August (Independence Day) Quotes In Hindi


#1 स्वतंत्रता दिवस कोट्स

“उस धरती पे मैने जनम लिया, ये सोच के मैं इतराता हूँ, भारत का रहने वाला हूँ, भारत की बात सुनाता हूँ…!!!”

#2 स्वतंत्रता दिवस कोट्स

“देशभक्ति का मतलब सिर्फ ध्वज को लहराना नहीं हैं, बल्कि अपने देश को मजबूत और सशक्त बनाने में सहायता करना भी हैं।

#3 स्वतंत्रता दिवस कोट्स

“भारत माता तेरी गाथा सबसे ऊँची तेरी शान, तेरे आगे शीश झुकाएं दें तुझको हम सब प्रणाम!”

#4 स्वतंत्रता दिवस कोट्स

जो भरा नहीं है भावों से
बहती जिसमें रसधार नहीं
वह हृदय नहीं वो पत्थर है
जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं

#5 स्वतंत्रता दिवस कोट्स

काले गोरे का भेद नहीं,
हर दिल से हमारा नाता है,
कुछ और न आता हो हमको,
हमें प्यार निभाना आता है.




Note: आज का ये लेख स्वतंत्रता दिवस से जुड़े शायरी, कोट्स आपलोगों को पसंद आया है तो आपलोग इसे अधिक स अधिक शेयर करे. ताकि मैं आपलोगों के लिए ऐसे देशभक्ति से जुड़े शायरी और लेख लेकर आ सकूं। धन्यवाद्।


Post a Comment

0 Comments