मेरे मम्मी-पापा तू महान है
मेरे मम्मी-पापा तू महान है
तुम्ही से मेरा जग-संसार है
बिन मांगे सब कुछ दिया है, आपने
मेरे हर एक ख्वाबों को सवारा है, आपने
तेरे ही चरणों में, मेरे चारों धाम है
मेरे मम्मी-पापा तू महान है
उस खुदा को देखा है मैंने,
तुम दोनों के अंदर
उस खुदा को पाया है मैंने,
तुम दोनों के अंदर
इस जहां में ना मिला है
तुम जैसा प्यार किसी से
तुम दोनों मेरे खुदा, तुम्ही से संसार है...
मेरे मम्मी-पापा तू महान है
जन्म दिया पाला-पोषा
बड़ा किया है आपने
मेरे हर एक ख्वाहिशों को
पूरा किया है आपने
कुछ कमी जो बची थी, ज़िंदगी में
वो भी पूरी कर दी आपने
हर कदम पर साथ दिया
ना साथ छोड़ा कभी दुःख-दर्दों में
माँ-पापा तुम्हीं से हर खुशी
हर गम है..
मेरे मम्मी-पापा तू महान है।
Written by: Suraj Singh Raja
Read Also: ज़िंदगी की हकीकत
आप सब का अनोखा ज्ञान पे बहुत बहुत स्वागत है.