Fresh Article

Type Here to Get Search Results !

डायनासोर से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब - anokhagyan.in

1
हेलो दोस्तों मेरा नाम है सूरज सिंह राजा और आज हमलोग डायनासोर्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवालों के जवाब जानेगें जिसे आपलोग नही जानते होंगे, तो चलिए आज डायनासोर से जुड़े कुछ सवालों पर नज़र डाल लिया जाए।

1. डायनासोर कौन है?

> यूनानी भाषा में डायनासोर का अर्थ बड़ी छिपकली होता है। डायनासोर 1600 करोड़ साल तक धरती के सबसे प्रमुख स्थलीय कशेरुकी जीव थे।


2. डायनासोर शब्द की उतपत्ति कब और किसने की?

> इस शब्द की उतपत्ति 1842 में सर रिचर्ड ओवेन ने किया। इस शब्द की उतपत्ति उन्होंने ग्रीक भाषा के दो शब्दों को जोड़कर किया।
★ डीनोस- शक्तिशाली, भयानक
★ सॉरॉस- छिपकली

3. क्या दुनिया में डायनासोर है?

> डायनासोर पूरी दुनिया में पाए जाते थे। इसके कुछ नस्लों के कंकाल भारत (India) में भी मिले है।

4. डायनासोर कहाँ पाया जाता है?

> भारत (India) के कई ऐसे जगहों पर डायनासोर के जीवाश्म मिले है, जैसे- कच्छ के रण का इलाका, राजस्थान के जैसलमेर तथा मध्यप्रदेश के नर्मदा तटीय इलाके इत्यादि।

5. डायनासोर क्या खाते थे?

> वैज्ञानिकों के अनुसार कुछ डायनासोर शाकाहारी तो कुछ मांसाहारी थे तथा कुछ सर्वाहारी भी थे।
★ शाकाहारी डायनासोर- पेंड़-पौधें खाते थे।
★ मांसाहारी डायनासोर- मांस खाते थे।
★ सर्वाहारी या सर्वभक्षी डायनासोर- ये डायनासोर पेंड़-पौधों के साथ-साथ मांस भी खाते थे।

6. डायनासोर के पूर्वज कौन थे?

> डायनासोर की उतपत्ति की कहानी ट्रियासिक काल से शुरू होती है। डायनासोर Reptiles (सरीसृप) समूह के जीव थे।


7. उड़ने वाले डायनासोर के पूर्वज कौन थे?

> उड़ने वाले डायनासोर के पूर्वज लैगरपेटिड थे।

8. सबसे बड़ा डायनासोर कौन है?

> सबसे बड़ा डायनासोर शाकाहारी प्रजाति के थे। डायनासोर्स पर रिसर्च करने वाली एक टीम को फ्रांस में 6.5 फिट लंबी एक डायनासोर की जांघ की हड्डी मिली। रिसर्चर्स के अनुसार यह हड्डी 14 करोड़ वर्ष पुराना है।

9. डायनासोर पृथ्वी पर कब आए थे?

> आज से 248 मिलियन वर्ष पूर्व धरती पर डायनासोर आए थे।

10. डायनासोर पृथ्वी से विलुप्त कब हुए?

> आज से 65 मिलियन वर्ष पूर्व धरती से बिलुप्त हुए थे डायनासोर।

11. क्या पृथ्वी पर डायनासोर होते थे?

> हां, पृथ्वी पर डायनासोर होते थे, 6.6 करोड़ वर्ष पहले एक Asteroid (क्षुद्रग्रह) के टकराने से धरती पर महाविनाश हुआ और उसी के साथ डायनासोर का अंत भी।


12. डायनासोर का वैज्ञानिक नाम क्या है?

> डायनासोर का वैज्ञानिक नाम Dinosauria है।

13. डायनासोर कौन-सा जानवर है?

> डायनासोर 'आर्कोसारोमाफर्स' प्रजाति का जानवर है।

14. डायनासोर से मिलता-जुलता जानवर कौन-सा है?

> डायनासोर से मिलता-जुलता जानवर छिपकली प्रजाति के है।

15. डायनासोर की उतपत्ति कैसे हुई?

> वैज्ञानिकों के अध्ययन के अनुसार जब 23.2 करोड़ साल पहले बड़े पैमानों पर धरती से जीव खत्म हो रहे थे, तब से ही डायनासोर की उतपत्ति शुरू हुई।

16. डायनासोर कितने प्रकार के होते है?

> डायनासोर की 10 प्रजातियां
★ टायरेनोसौरस रेक्स
★ ट्राईकराटॉप्स
★ वेलोसिरैप्टर
★ स्टेगोसॉरस
★  स्पिनोसॉरस
★ आर्कियोप्टेरिक्स
★ ब्राचिओसौरस
★ एलोसोरस
★ एपेटोसॉरस
★ डिलोफ़ॉसॉरस

17. डायनासोर का कब्रिस्तान कहाँ है?

> कनाडा के मोंटाना में डायनासोर की अस्थियां अधिक मात्रा में मिली है।

18. डायनासोर कितने बड़े थे?

> वैज्ञानिकों के अनुसार बड़े आकार के डायनासोर 14000 लाख वर्ष पहले पाए जाते थे।

19. डायनासोर कितना लंबा होता है?

> अर्जेंटीना में मिले डायनासोर के अवशेषों से अंदाजा लगाया जा रहा है कि डायनासोर 130 फिट लंबा था और इस डायनासोर का वजन लगभग 77 टन रहा होगा।

20. डायनासोर के अवशेषों का अध्ययन क्या कहलाता है?

> पेलिएंटोलॉजिस्ट

21. दुनिया का सबसे खतरनाक डायनासोर कौन सा है?

> कारकारोडोंटोसोर्स और डेल्टाड्रोमेस इसके अलावा उड़ने वाली सरीसृप (Reptiles) पिटरोसॉरस मगरमच्छ शिकारी आदि।


22. डायनासोर पर बनी फिल्में कौन-कौन सी है?

> डायनासौर, किंग कांग, द लॉस्ट ऑफ़ द लॉस्ट, जुरासिक वर्ल्ड, जर्नी ऑफ़ द अर्थ, कोंग: स्कल आइलैंड, द लॉस्ट वर्ल्ड: जुरासिक पार्क, द वॉटर हॉर्स: लीजेंड ऑफ़ द डीप, जुरासिक पार्क सीरीज़, द गुड डायनासोर, जुरासिक वर्ल्ड: फॉलेन किंगडम, मिनियंस, आइस एज, गॉडजिला, पीट्स ड्रैगन, मीट द रॉबिंसन, टॉय स्टोरी, ए साउंड ऑफ थंडर, आइस एज: डॉन ऑफ द डायनासोर, 10,000 ईसा पूर्व आदि।

23. डायनासोर के अंडे?

Post a Comment

1 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

आप सब का अनोखा ज्ञान पे बहुत बहुत स्वागत है.