आज मंगलवार को एक महत्वपूर्ण खगोलीय घटना घटने वाली है। आज शाम को सौरमंडल में एक अद्वितीय नजारा देखने को मिलेगा। मंगल ग्रह पृथ्वी के सबसे नजदीक होगा और अपने रंग में चमकता हुआ दिखाई देगा।
गुरमीत बेदी के अनुसार- मंगल सूर्य के विपरीत होगा, पृथ्वी मंगल और सूर्य के बीच स्थित होगा।
इस दिन धरती और सूर्य के साथ मंगल ग्रह एक सीध में नजर आएंगे। अगर कोई व्यक्ति आज के दिन इस खगोलीय घटना और अद्वितीय नजारे को सौरमंडल में देखने से चुका, तो उन्हें 15 वर्ष और इंतजार करना पड़ेगा।
ऐसा नजारा अब फिर 11 सितंबर 2035 को ही देखने को मिलेगा। मंगलवार की शाम को जब सूर्य पश्चिम की दिशा में अस्त हो रहा होगा, तो पूर्व में मंगल उदय हो रहा होगा।
Science (विज्ञान) की भाषा में इस खगोलीय घटना को मार्स एट अपोजिएशन कहा जाता है।
नासा के अनुसार, इस वक्त मंगल और पृथ्वी अपनी कक्षाओं में एक दूसरे के सबसे करीब है। इस बार मंगल ग्रह पृथ्वी के 38.6 मिलीयन मिल या 62.07 मिलियन किलोमीटर की दूरी पर होगा।
मंगल ग्रह आधी रात तक दक्षिण दिशा में चला जाएगा।
अगर ये पोस्ट आज रात अंतरिक्ष मे दिखेगा अनोखा खगोलीय नजरा के बारे में हिंदी में जानकारी आपको कैसी लगी अगर आपको अच्छी लगी हो तो हमारी साइट anokhagyan.in को या इस पोस्ट को Social Networks जैसे Facebook, Twitter, Instragram, Whatsapp आदि पर शेयर करें करें ताकि और ज्यादा से ज्यादा हम नए पोस्ट डाल सकें धन्यवाद्।
और ऐसी और रोचक जानकारी के लिए हमारे site- anokhagyan.in को follow करें। धन्यवाद
आप सब का अनोखा ज्ञान पे बहुत बहुत स्वागत है.